अमित शाह 21 जुलाई से तीन दिन के राजस्थान प्रवास पर

BJP national president Amit Shah on Rajasthan visit from July 21
[email protected] । Jul 19 2017 4:09PM

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह​ जयपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर 21 जुलाई को आएंगे। संगठन कार्यों से जुड़े इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह​ जयपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर 21 जुलाई को यहां आएंगे। संगठन कार्यों से जुड़े इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अगले वर्ष के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा के मीडिया प्रवक्ता आनंद ने आज बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 जुलाई को सुबह जयपुर पहुंचेंगे। तीन दिन के प्रवास के दौरान शाह​ पार्टी के बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे।

उन्होंने कहा कि शाह पार्टी के अग्रिम संगठनों, भाजपा महिला मोर्चा, प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी, विधायकों, सांसदों एवं राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक कर उनके साथ सत्ता और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार शाह 21 जुलाई को संवाददाता सम्मेलन और 22 जुलाई को बुद्धिजीवियों के एक सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। शाह की राजस्थान यात्रा की तैयारियों के तहत भाजपा प्रदेश मुख्यालय में साज सज्जा का कार्य अंतिम चरण में है। गुलाबी नगरी जयपुर को पार्टी ध्वजों से सजाने का काम आरंभ हो गया है। शाह को हवाई अड्डे से पार्टी प्रदेश मुख्यालय तक जुलूस के साथ लाया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़