बीजेपी ने राहुल की रैली को बताया फ्लॉप

bjp-say-rahul-rally-was-flopped
[email protected] । Dec 2 2019 6:55PM

अरुण उरांव ने राहुल गांधी से पूछा कि आखिर क्या बात है कि वह केवल सिमडेगा, खूंटी और कोलेबिरा क्षेत्र में ही जाते हैं? उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में ही राहुल को अचानक खूंटी, सिमडेगा क्यों याद आ गया?

रांची। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण उरांव ने सोमवार को सिमडेगा में हुई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को ‘फ्लॉप’ बताया है। उरांव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल की सिमडेगा में हुई रैली ‘फ्लॉप’ रही है। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि आखिर क्या बात है कि वह केवल सिमडेगा, खूंटी और कोलेबिरा क्षेत्र में ही जाते हैं? उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में ही राहुल को अचानक खूंटी, सिमडेगा क्यों याद आ गया? उन्होंने कहा कि राहुल आखिर पहले चरण में क्यों नहीं आये?

इसे भी पढ़ें: NRC को लेकर राहुल पर बरसे शाह, पूछा- क्यों घुसपैठिये आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या ?

उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है कि राहुल जी को डर सताता है कि इन क्षेत्रों के अलावा और अन्य क्षेत्रों में जाएंगे तो भीड़ जुटानी मुश्किल हो जाएगी। उरांव ने कहा कि यह कांग्रेस के दोहरे चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कांग्रेस नेता से जानना चाहा कि वह अपने आप को किसी वर्ग विशेष का नेता समझते हैं या आम जनों का नेता? उन्होंने कहा कि अगर राहुल खुद को आम जनों का नेता समझते हैं तो इन क्षेत्रों को छोड़कर दूसरे क्षेत्र में जाने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाते?

इसे भी पढ़ें: अमित शाह का राहुल गांधी को चैलेंज, कहा- अपने 55 साल और हमारे पांच साल के शासन का हिसाब लेकर मैदान में आ जाओ

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आज भी तुष्टीकरण की राजनीति से उबर नहीं पा रही है।उरांव ने कहा की राहुल की रैली में कांग्रेस के नेताओं ने भारी भीड़ आने का दावा किया था लेकिन ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ वाली स्थिति हो गई। उन्होंने दावा किया कि कुछ सौ लोग ही सभा स्थल तक पहुंचे और उन्हें भी जबरदस्ती लाया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़