BJP ने PM Modi को बताया 'Terminator', पोस्टर शेयर कर विपक्ष से कहा- सपने देखते रहो, जीतेगा तो 'टर्मिनेटर' ही

modi terminator
X@BJP
अंकित सिंह । Aug 30 2023 4:40PM

भाजपा पोस्ट में प्रधान मंत्री की तुलना हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर द्वारा निभाए गए प्रतिष्ठित चरित्र से की गई है। पोस्टर के साथ पार्टी ने लिखा कि विपक्ष को लगता है कि पीएम मोदी को हराया जा सकता है।

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'टर्मिनेटर' के रूप में दिखाने वाला एक पोस्टर साझा किया। भाजपा पोस्ट में प्रधान मंत्री की तुलना हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर द्वारा निभाए गए प्रतिष्ठित चरित्र से की गई है। पोस्टर के साथ पार्टी ने लिखा कि विपक्ष को लगता है कि पीएम मोदी को हराया जा सकता है। सपने देखते रहो! टर्मिनेटर हमेशा जीतता है। भगवा पार्टी का पोस्टर कदम गुरुवार को मुंबई में विपक्षी गुट I.N.D.I.A की बैठक से एक दिन पहले आया है। मुंबई के ग्रैंड हयात में होने वाली बैठक में आगामी चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर 26 विपक्षी दलों की चर्चा हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनावों को लेकर BJP की बड़ी बैठक, PM Modi भी हुई शामिल, लिए जा सकते हैं बड़े निर्णय

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मुंबई में कहा, "28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि मुंबई में भारतीय गठबंधन की बैठक में भाग लेंगे।" दो दिवसीय बैठक में विपक्षी I.N.D.I.A गुट अपने नए लोगो का अनावरण कर सकता है। विपक्षी गुट का विस्तार हो सकता है क्योंकि इसमें और अधिक दलों के शामिल होने की उम्मीद है। पटना और बेंगलुरु में हंगामे के बाद विपक्षी गुट की यह तीसरी बैठक है। विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के कुछ दिनों बाद INDA ब्लॉक की बैठक हो रही है। सरकार ने ध्वनि मत से प्रस्ताव को हरा दिया था। 

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: नेहरू के योगदान को नहीं मिटा रहे, मोदी तो लगातार देश के प्रथम प्रधानमंत्री की गलतियां सुधार रहे हैं

प्रधान मंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरा कार्यकाल जीतने का विश्वास व्यक्त किया है, यहां तक ​​​​कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से घोषणा की है कि वह अगले साल लाल किले में अपनी सरकार की उपलब्धियों को प्रस्तुत करेंगे। वहीं, अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग है लेकिन लक्ष्य एक है। हम सब भारत माता की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि हम सब तानाशाही और जुमलेबाजी के खिलाफ साथ हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि हमारी वजह से केंद्र सरकार ने सिलेंडर के दाम घटाएं हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 9 साल में मोदी सरकार को बहनों की याद क्यों नहीं आई?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़