Uttarakhand Election Result | उत्तराखंड में बीजेपी की विजय, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हारे अपनी सीट

Pushkar Singh Dhami
रेनू तिवारी । Mar 10 2022 4:06PM

चुनावी उत्साह चरम पर पहुंच गया है। 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के लिए हाल ही में हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती (10 मार्च) सुबह 8 बजे शुरू हो गयी थी अब धीर-धीरे नतीजे आने शुरू हो गये हैं। कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार हरीश रावत के बाद उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गये हैं।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022। चुनावी उत्साह चरम पर पहुंच गया है। 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के लिए हाल ही में हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती (10 मार्च) सुबह 8 बजे शुरू हो गयी थी अब धीर-धीरे नतीजे आने शुरू हो गये हैं। कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार हरीश रावत के बाद उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गये हैं। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था मतगणना के दौरान बीजेपी 48 सीटों पर आगे है लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी हार गए हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद बोले राहुल, विनम्रता से जनता के फैसले को करते हैं स्वीकार

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत को भरोसा है कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाएगी लेकिन रुझानों ने उनके दावे को पलट कर रख दिया और भारतीय जनता पार्टी ने राज्य़ में अपनी 44 सीटों पर बढ़त बना ली हैं। वहीं जीत का दम भरने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अपनी सीट लालकुआ से चुनाव हार गये हैं। लालकुआ पर उनकी टक्कर बीजेपी के डॉ मोहन बिष्ट के साथ थी। मोहन बिष्ट लगातार हरीश रावत से 10000 वोटों के अंतराल से आगे चल रहे थे। आखिरी चरण की गिनती के बाद भाजपा के डॉ मोहन बिष्ट ने हरीश रावत को लगभभ दस हजार वोटों से हरा दिया है। वहीं हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत आगे चल रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: युद्ध के बीच रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की पहली उच्चस्तरीय वार्ता, इस समझौते पर दिया जा रहा जोर

उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है और सामने आ रहे रुझानों में भाजपा 44 सीटों पर आगे चल रही है जबकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस 22 स्थानों पर बढ़त बनाए हुए है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय दो-दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस के भुवन चंद्र कापडी से 954 मतों से पीछे चल रहे थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़