ईडी और आयकर विभाग की मदद से भय फैलाकर भाजपा चलाना चाहती है लोकतंत्र: अखिलेश

bjp-wants-to-run-a-demon-by-spreading-fear-with-the-help-of-ed-and-infant-department-akhilesh
[email protected] । Aug 26 2019 2:53PM

अखिलेश ने सपा सांसद आजम खां के खिलाफ हो रही कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा ‘‘खां की मौलाना मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ जांच पर जांच हो रही है। झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। मुझे लखनऊ का एक कोना बता दीजिये जहां अवैध निर्माण ना हो। आज भी राजधानी में कई जगह अवैध काम हो रहा है।’’ इस मौके पर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री घूरा राम बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए। इस अवसर पर कृषि से जुड़ा एक मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी किया गया।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग की मदद से और भय फैलाकर लोकतंत्र चलाने का आरोप लगाया।अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर आरोप लगाया कि इस पार्टी के लोग ईडी, आयकर विभाग की मदद से और भय फैलाकर लोकतंत्र चलाना चाहते हैं तथा लोकतंत्र में ये नयी संस्थाएं खड़ी हो गयी हैं। उन्होंने कहा ‘‘भाजपा से सीखना होगा कि संस्थागत नियंत्रण कैसे होता है। पहले किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया। ईडी, सीबीआई और डर... ये नये भारत का नया लोकतंत्र है।’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट के जरिये रोजगार के 70 लाख अवसर मिलने की बात कही थी लेकिन सचाई यह है कि यहां कोई निवेश नहीं आने वाला है।

इसे भी पढ़ें: तुगलकाबाद क्षेत्र में रविदास मंदिर ढहाये जाने के विरोध में हुई तोड़फोड़ को मायावती ने बताया अनुचित

उन्होंने कहा कि बैंकों की हालत खराब है और जब देश में ही निवेश नहीं आ रहा है तो उत्तर प्रदेश में कैसे आयेगा?सपा अध्यक्ष ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में हत्याएं, लूट, बलात्कार, फर्जी एनकाउंटर के मामले बढ़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बुलंदशहर में हिंसा में एक इंस्पेक्टर की जान लेने वाले लोगों का स्वागत किया जा रहा है और एटा में पति को मुठभेड़ में मार डालने का डर दिखाकर एक महिला से बलात्कार किया गया।अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा  कभी-कभी ऐसा लगता है कि ऐसा ही मुख्यमंत्री रहे ताकि अगली बार ज्यादा बहुमत से हमारीसरकार आये। उन्होंने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्री, कारोबारी और देश के बारे में समझ रखने वाले लोगों के बयान बता रहे हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था कहां जा रही है। सपा प्रमुख ने कहा ‘‘आज हालत यह है कि बांग्लादेश का पैसा हमारे रुपये से आगे चला गया है। ’

इसे भी पढ़ें: J&K के नेताओं की रिहाई के लिए विपक्षी दलों का प्रदर्शन, बढ़-चढ़कर नेताओं ने लिया हिस्सा

’पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूत बनाने का वादा करने वाली केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण डॉलर नयी ऊंचाइयों पर पहुंचता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने वाले देश के बड़े लोग भी कह रहे हैं कि  मेक इन इंडिया  फ्लॉप शो है। अखिलेश ने सपा सांसद आजम खां के खिलाफ हो रही कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा ‘‘खां की मौलाना मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ जांच पर जांच हो रही है। झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। मुझे लखनऊ का एक कोना बता दीजिये जहां अवैध निर्माण ना हो। आज भी राजधानी में कई जगह अवैध काम हो रहा है।’’ इस मौके पर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री घूरा राम बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए। इस अवसर पर कृषि से जुड़ा एक मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़