मिजोरम में राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन नाकाबंदी
मिजोरम-असम सीमावर्ती जिले कोलाबिस में गैर सरकारी संगठनों के समूह और छात्र संघों ने मिजोरम की जीवनरेखा कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-54 पर अनिश्चितकालीन नाकेबंदी शुरू कर दी।
एजल। मिजोरम-असम सीमावर्ती जिले कोलाबिस में गैर सरकारी संगठनों के समूह और छात्र संघों ने आज सुबह पांच बजे से मिजोरम की जीवनरेखा कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-54 पर अनिश्चितकालीन नाकेबंदी शुरू कर दी। संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) ने कहा कि उसने कोलाबिस जिले के लोगों के लिये यह कदम उठाया है, क्योंकि लोग प्रतिस्थापन नियुक्ति किये बगैर ही जिला अस्पताल के सर्जन के तबादले का विरोध कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 450 किमी लंबा यह राष्ट्रीय राजमार्ग असम और मिजोरम को जोड़ता है और यह नाकेबंदी यदि ज्यादा लंबी चली, तो जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित हो सकती है। सत्ताधारी कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि जिला अस्पताल में एक पहले से ही एक सर्जन है और इन लोगों की यह नाकेबंदी अनावश्यक है। स्वास्थ्य मंत्री लाल तंजारा ने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 26 चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद चिकित्सकों की कमी की समस्या हल हो जाएगी। चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
अन्य न्यूज़