रूस की नदी में डूबे सभी चार छात्रों के शव बरामद

students drowned in Russian river recovered
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जलगांव के जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने कहा, रूसी अधिकारियों ने बताया है कि चार जून को हुई घटना के पहले दो दिनों में दो छात्रों के शव बरामद किये जाने के बाद आज सुबह दो और शव बरामद किये गए।

जलगांव। रूस के अधिकारियों ने वोल्खोव नदी में डूबे सभी चार भारतीय छात्रों के शव बरामद कर लिए हैं। महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जलगांव के जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने कहा, रूसी अधिकारियों ने बताया है कि चार जून को हुई घटना के पहले दो दिनों में दो छात्रों के शव बरामद किये जाने के बाद आज सुबह दो और शव बरामद किये गए। 

अधिकारी ने बताया कि शवों को विमान से मुंबई लाया जा रहा है और बाद में उन्हें जलगांव जिले में छात्रों के पैतृक निवास स्थान ले जाया जाएगा। हर्षल अनंतराव देसाले, जिशान अश्पक पिंजारी, जिया फिरोज पिंजारी और मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब नदी में डूब गए, जबकि एक अन्य छात्रा निशा भूपेश सोनवणे बच गई। सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। वे यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे थे। 

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र वोल्खोव नदी के किनारे टहल रहे थे, तभी वे पानी में प्रवेश कर गए। जिशान के पारिवार के एक सदस्य ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रहा था, तभी वह और तीन अन्य डूब गए। जिशान और जिया सगे भाई-बहन थे तथा जलगांव जिले के अमलनेर के रहने वाले थे। देसाले जलगांव जिले के भड़गांव से थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़