बॉडी बैग खरीद घोटाला : पूर्व महापौर पेडनेकर ईडी के सामने पेश हुईं

ED raid
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने कहा कि ईडी नगर निगम में बॉडी बैग (महामारी के दौरान शवों को रखने के लिये इस्तेमाल बैग) की खरीद में कथित धनशोधन की जांच कर रही है और पेडनेकर से पूछताछ करना चाहती थी।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिव सेना (यूबीटी) नेता और मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर बृहस्पतिवार को कोविड​-19 महामारी के बीच नगर निकाय द्वारा ‘बॉडी बैग’ की खरीद में कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, वह दोपहर 12 बजे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय आईं और उनसे कई घंटों से पूछताछ चल रही है।

अधिकारी ने कहा कि ईडी नगर निगम में बॉडी बैग (महामारी के दौरान शवों को रखने के लिये इस्तेमाल बैग) की खरीद में कथित धनशोधन की जांच कर रही है और पेडनेकर से पूछताछ करना चाहती थी।

भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पेडनेकर और बृहन्मुंबई महानगर पालिका के दो अधिकारियों पर मामला दर्ज किया था। सोमैया ने ‘बॉडी बैग’ की खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया था। अधिकारी ने बताया कि ईडी की जांच ईओडब्ल्यू की प्राथमिकी पर आधारित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़