शाहजहांपुर में लेखपाल का शव सरकारी आवास से बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि मिर्जापुर थाने के तहत कलान तहसील में बने सरकारी आवास में लेखपाल पीयूष यादव का शव शनिवार देर रात बरामद हुआ।
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले की कलान तहसील में बने एक सरकारी आवास से एक लेखपाल का शव बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि मिर्जापुर थाने के तहत कलान तहसील में बने सरकारी आवास में लेखपाल पीयूष यादव (33) का शव शनिवार देर रात बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि सरकारी आवास के कमरे में लेखपाल का शव होने की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि पीयूष यादव हरदोई जिले के बिलग्राम थाना अंतर्गत पचनेरा गांव का रहने वाला था। अवस्थी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अन्य न्यूज़












