दो अलग अलग संप्रदाय के लड़का-लड़की प्रेम प्रसंग में घर से भागे, दोनों परिवारों के बीच हुई हिंसक झड़प, पुलिस बल तैनात

violent
ANI
रेनू तिवारी । Jun 14 2025 9:54AM

स्थानीय हिंदू संगठन चार दिन से पांवटा साहिब कस्बे में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि यह ‘‘लव जिहाद’’ का मामला है। पुलिस ने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले में हिंसा की खबरों के बाद पुलिस बल को तैनाक कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दो अलग अलग संप्रदाय के लोगों के बीच टकराव हुआ था। टकराव की वजह दो अलग अलग संप्रदाय के बच्चों का प्रेम प्रसंग था।सिरमौर जिले के पांवटा साहिब इलाके में एक हिंदू युवती एवं एक मुस्लिम युवक के कथित रूप से घर से भागने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोग घायल हो गए। स्थानीय हिंदू संगठन चार दिन से पांवटा साहिब कस्बे में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि यह ‘‘लव जिहाद’’ का मामला है। पुलिस ने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन से गिरकर झारखंड की युवती की मौत दुर्घटना नहीं, पति ने की हत्या: पुलिस

 

युवती (18) के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि 19 वर्षीय युवक के कहने पर वह उसके साथ चार जून को कथित तौर पर भाग गई और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय हिंदू संगठनों के सदस्यों सहित प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नाहन से 25 किलोमीटर दूर माजरा में नाहन-पांवटा राजमार्ग को करीब एक घंटे तक बाधित किया।

इसे भी पढ़ें: बाढ़ क्षेत्र संबंधी दिशा-निर्देशों को पुनर्मूल्यांकित करें: फडणवीस का अधिकारियों को निर्देश

सूत्रों ने बताया कि शाम को जैसे ही प्रदर्शनकारियों की भीड़ मुस्लिम व्यक्ति के घर की ओर बढ़ने लगी, तो दूसरी तरफ से पथराव हुआ, जिसका जवाब प्रदर्शनकारियों ने भी पथराव से दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पथराव रोकने के लिए बल प्रयोग किया। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और कुछ पुलिसकर्मी शामिल हैं।

स्थानीय भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक सुखराम चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि लाठीचार्ज में हिंदू संगठनों की महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर ‘‘लव जिहाद का जवाब पीड़ित के परिवार पर लाठीचार्ज करके’’ देने का आरोप लगाया।

(PTI news ) 

All the updates here:

अन्य न्यूज़