ब्रह्माकुमारीज़ ने प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लगाए पेड़

Plantation

कल्पतरुह कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ ने देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में ये संकल्प लिया है की देश भर के सभी सेवाकेन्द्र मिलकर 75 दिनों में 40 लाख पेड़ लगाएंगे। इसी लक्ष्य से सेक्टर 40 में सब एकत्रित हुए और प्रकृति को सहयोग देते हुए हर सदस्य ने एक पेड़ लगाया ।

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 46 स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र द्वारा सेक्टर 40 के पार्क में संगठित योग के पश्चात कल्पतरुह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बागवानी विभाग के उप निदेशक श्री आनंद मोहन, आर. डब्ल्यू. ए. के अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार सहगल, उप अध्यक्ष श्री के. एल. नरसिंहन, महासचिव श्री रजनीश कुमार शर्मा, प्रभारी सुश्री पूनम शर्मा सहित ब्रह्मयकुमारीज़ सेक्टर 46 सेवाकेन्द्र प्रभारी बी के कीर्ति और सेवाकेन्द्र के 50 से भी अधिक भाई बहने शामिल हुए। 

इसे भी पढ़ें: हरित ईंधन पांच साल बाद भारत में पेट्रोल की जरूरत खत्म कर देगा: गडकरी

कल्पतरुह कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ ने देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में ये संकल्प लिया है की देश भर के सभी सेवाकेन्द्र मिलकर 75 दिनों में 40 लाख पेड़ लगाएंगे। इसी लक्ष्य से सेक्टर 40 में सब एकत्रित हुए और प्रकृति को सहयोग देते हुए हर सदस्य ने एक पेड़ लगाया । साथ में ब्रह्माकुमारी कीर्ति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे हम पेड़ को लगाते है और उसके बढ़ने का ध्यान रखते है ऐसे ही हम सब यदि अपने अपने अंदर भी आज एक अच्छाई का बीज डालें और नित ज्ञान-योग के माध्यम से उस अच्छाई को सींचे तो प्रकृति के साथ साथ एक सुंदर समाज का भी विकास हो जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़