ब्राजील के राष्ट्रपति के धन्यवाद संदेश पर बोले PM मोदी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाना जारी रखेंगे

भारत द्वारा कोविड-19 टीकों की ब्राजील में आपूर्ति करने के बाद राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने ट्वीट कर भारत को धन्यवाद कहा था। उन्होंने अपने संदेश के साथ भगवान हनुमान की एक तस्वीर भी साझा की।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ साझा लड़ाई में ब्राजील का विश्वसनीय सहयोगी होना भारत के लिए सम्मान की बात है और भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाना जारी रखेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के धन्यवाद संदेश के जवाब में कहीं। भारत द्वारा कोविड-19 टीकों की ब्राजील में आपूर्ति करने के बाद बोलसोनारो ने ट्वीट कर भारत को धन्यवाद कहा था। उन्होंने अपने संदेश के साथ भगवान हनुमान की एक तस्वीर भी साझा की।
इसे भी पढ़ें: भारत ने निभाई दोस्ती, ब्राजील पहुंची कोविड-19 के टीके की 20 लाख खुराक
इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ साझा लड़ाई में ब्राजील का विश्वसनीय सहयोगी होना भारत के लिए सम्मान की बात है। हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करना जारी रखेंगे।’’ भारत ने शुक्रवार को ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ द्वारा तैयार कोविशील्ड टीके की 20 लाख खुराक ब्राजील भेजी थी।
Namaskar, Prime Minister Narendra Modi. Brazil feels honoured to have a great partner to overcome a global obstacle by joining efforts. Thank you for assisting us with the vaccines exports from India to Brazil. Dhanyavaad: President of Brazil Jair M Bolsonaro (File photo) pic.twitter.com/dEEysjiCKv
— ANI (@ANI) January 22, 2021
अन्य न्यूज़