कांग्रेस नेता शरणकुमार मोदी के खिलाफ ‘रिश्वत’ का मामला दर्ज : Election Commission

Election Commission
ANI

पोस्ट में कहा गया है कि रिश्वतखोरी और अनुचित प्रभाव के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 और भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर शरणकुमार मोदी और तीन अन्य के खिलाफ रिश्वत के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आयोग के मुताबिक यह कदम उनके पास से 1.99 करोड़ रुपये की नकदी बरामद होने के बाद उठाया गया।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार की सुबह मोदी की कार से इस बेहिसाब राशि को जब्त किया था। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर पोस्ट कर बताया कि कांग्रेस नेता और कलबुर्गी के पूर्व महापौर शरणकुमार मोदी और तीन अन्य के खिलाफ वडी रेलवे पुलिस थाना में 28 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई और उनके पास से 1.99 करोड़ रुपये जब्त किए गए।

पोस्ट में कहा गया है कि रिश्वतखोरी और अनुचित प्रभाव के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 और भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़