Delhi Excise Policy Case: BRS नेता के कविता की मुसीबत बढ़ी, ईडी के बाद अब CBI ने किया अरेस्ट

Kavita
ANI
अभिनय आकाश । Apr 11 2024 2:40PM

BRS नेता के. कविता की पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। वर्तमान में 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 मार्च को हैदराबाद में उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इससे पहले, कविता ने कहा कि सीबीआई ने जेल में उनका बयान दर्ज किया था और आरोप लगाया था कि यह एक राजनीतिक मामला था।मुसीबत बढ़ी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के कविता को गिरफ्तार कर लिया। कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। वर्तमान में 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 मार्च को हैदराबाद में उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इससे पहले, कविता ने कहा कि सीबीआई ने जेल में उनका बयान दर्ज किया था और आरोप लगाया था कि यह एक राजनीतिक मामला था।

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Health: सूत्रों का दावा, अरविंद केजरीवाल की सेहत बिल्कुल ठीक, तिहाड़ जेल में बढ़ा वजन!

उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह से बयान पर आधारित है। यह एक राजनीतिक मामला है। यह विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने का मामला है। सीबीआई पहले ही जेल में मेरा बयान दर्ज कर चुकी है। सीबीआई अधिकारियों ने हाल ही में एक विशेष अदालत से अनुमति लेने के बाद जेल के अंदर कविता से पूछताछ की थी। बीआरएस नेता से सह-आरोपी बुची बाबू के फोन से बरामद व्हाट्सएप चैट और शराब नीति मामले के संबंध में एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी।

इसे भी पढ़ें: Sanjay Singh का बयान, 36 गवाह, 170 फोन रिकॉर्ड, ED के दिखाए सबूत से हिल गई पूरी पार्टी

सूत्रों ने बताया कि 6 अप्रैल को सीबीआई कविता से मामले के इन पहलुओं पर पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल गई थी। ईडी ने आरोप लगाया है कि कविता साउथ ग्रुप की एक प्रमुख सदस्य है, जिस पर राष्ट्रीय स्तर पर शराब लाइसेंस के बड़े हिस्से के बदले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़