कर्नाटक बंद होगा या नहीं ? शाम तक तय करेंगे मुख्यमंत्री येदियुरप्पा

BS Yediyurappa

कर्नाटक सरकार उन नौ जिलों में पहले ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाणिज्यिक गतिविधियां 31 मार्च तक बंद करने का फैसला कर चुकी है जहां कोविड-19 के मरीज मिले हैं। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘विपक्ष के नेता और सभी (संबंधित अधिकारियों) से सलाह लेने के बाद हम शाम तक फैसला करेंगे।’’

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि सरकार इस बारे में शाम तक फैसला करेगी कि पूरे राज्य में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद किया जाएगा या नहीं। कर्नाटक सरकार उन नौ जिलों में पहले ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी वाणिज्यिक गतिविधियां 31 मार्च तक बंद करने का फैसला कर चुकी है जहां कोविड-19 के मरीज मिले हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: जानिए लॉकडाउन में क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद ?

यह पूछे जाने पर कि क्या यह बंद पूरे राज्य में लागू किया जाएगा, येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विपक्ष के नेता और सभी (संबंधित अधिकारियों) से सलाह लेने के बाद हम शाम तक फैसला करेंगे।’’ कर्नाटक में कोविड-19 से अभी तक 26 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इसे भी देखें : कहां से आया जनता कर्फ्यू का कॉन्सेप्ट 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़