बीएसएफ के जवान की उसके साथी ने गोली मारकर हत्या की

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28 2017 1:39PM
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिला स्थित एक शिविर के अंदर बीएसएफ के एक जवान की उसके साथी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिला स्थित एक शिविर के अंदर बीएसएफ के एक जवान की उसके साथी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा जिले में बीएसएफ के शिविर के भीतर कल देर रात हरियाणा के निवासी कॉन्स्टेबल चंद्रभान की उसके साथी रविंद्र सिंह ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि रविंद्र को हिरासत में ले लिया गया और चंद्रभान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़