बीएसएफ के जवान की उसके साथी ने गोली मारकर हत्या की

BSF jawan was shot dead by his companion

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिला स्थित एक शिविर के अंदर बीएसएफ के एक जवान की उसके साथी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिला स्थित एक शिविर के अंदर बीएसएफ के एक जवान की उसके साथी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा जिले में बीएसएफ के शिविर के भीतर कल देर रात हरियाणा के निवासी कॉन्स्टेबल चंद्रभान की उसके साथी रविंद्र सिंह ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि रविंद्र को हिरासत में ले लिया गया और चंद्रभान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़