Lok Sabha Elections 2024 | BSP ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जेल में बंद गैंगस्टर धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर से मैदान में उतारा

BSP
ANI
रेनू तिवारी । Apr 16 2024 10:57AM

मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। मायावती ने जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर सीट से टिकट दिया।

मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। मायावती ने जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर सीट से टिकट दिया। मायावती ने वाराणसी सीट से अतहर जमाल लारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा किया। बसपा ने 11 लोकसभा क्षेत्रों - वाराणसी, जौनपुर, बलिया, गाज़ीपुर, बदायूँ, बरेली, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बांदा और डुमरियागंज के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने मैनपुरी से अपना उम्मीदवार बदलकर शिव प्रसाद यादव को मैदान में उतारा है।

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir में हुआ बड़ा हादसा, Jhelum नदी में डूबी नाव, कई छात्रों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लोकसभा क्षेत्र का नाम

1.मैनपुरी - शिव प्रसाद यादव (परिवर्तित)

2. बदायूँ - मुस्लिम खान

3. बरेली - छोटेलाल गंगवार

4. सुल्तानपुर- उदराज वर्मा

5. फर्रुखाबाद - क्रांति पांडे

6. बांदा - मयंक द्विवेदी

7. डुमरियागंज - ख्वाजा समसुद्दीन

8. बलिया - लल्लन सिंह यादव

9. जौनपुर - श्रीकला सिंह (धनंजय सिंह की पत्नी)

10. ग़ाज़ीपुर-उमेश कुमार सिंह

11. वाराणसी - अतहर जमाल लारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़