दिल्ली से अयोध्या तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, अलग स्टेशन का होगा निर्माण

Ayodhya Railway Station
सत्य प्रकाश । Aug 21 2021 10:06PM

अयोध्या में हाई स्पीट ट्रेन के लिए अलग स्टेशन का निर्माण करेगी रेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन।

अयोध्या। राम नगरी में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या वैदिक सिटी के साथ आधुनिक सिटी के रूप में परिवर्तित करने की योजना केंद्र सरकार तैयार की है। इसी के तहत एयरपोर्ट बस स्टेशन वाह मॉडल रेलवे स्टेशन को तैयार किया जा रहा है तो वहीं अब अयोध्या को एक और बड़ी सौगात बुलेट ट्रेन के रूप में मिली है। दरअसल मुंबई अहमदाबाद कितना हाई स्पीड ट्रेन का सफर दिल्ली से लखनऊ अयोध्या प्रयागराज और वाराणसी तक किया जाएगा। जिसके लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने की योजना बना रही योगी सरकार, राम नगरी में जलाए जाएंगे 7.50 लाख दीप

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव आरपी सिंह के मुताबिक यह रेल मंत्रालय किया एक योजना है जिसमे अयोध्या को भी बुलेट ट्रेन की सुविधाओं से जोड़ने की प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए एक  नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन बनाया गया है। यह भारत सरकार की एक कंपनी हैं जो रेल मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। इसके लिए बैरेक्टर नियुक्त किये गए हैं अनूप अग्रवाल जो कभी अनुभवी है और अहमदाबाद मुंबई हाई स्पीट ट्रेन चल रही है उससे जुड़े हुए थे। जो कि अपने टेक्निकल टीम के साथ अयोध्या आये हुए थे। दिल्ली से अयोध्या और दिल्ली से लखनऊ वाया प्रयागराज वाराणसी पूरी 941 किलोमीटर तक कि परियोजना है। उसी का एरियल सर्वे हो चुका है। इसमें किसी प्रकार का बाधा न हो इसके लिए पूरी जानकारी ली और स्टेशन से सम्बंधित जो विभागीय एनओसी को लेकर प्राधिकरण में बैठक थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़