बुराड़ी कांड को नहीं भूला है परिवार, मौत को लेकर जहन में आज भी कई सवाल

burari-deaths-from-unsatisfactory-probe-to-haunted-house-claims-lone-survivor-battling-it-out-alone-for-answers
[email protected] । Jul 1 2019 9:19AM

परिवार के एक सदस्य दिनेश चंदावत ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मौत होने के पुलिस के दावे से हम संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन मैं कितना लड़ूं। इस लड़ाई में मैं अकेला हूं।

नयी दिल्ली। पिछले साल बुराड़ी में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए गए 11 लोगों के परिवार के एक सदस्य दिनेश चंदावत को इस बात पर यकीन नहीं है कि धार्मिक अनुष्ठान करने के दौरान इन सबकी मौत हुई थी। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पिछले साल एक जुलाई को एक मकान में 11 लोगों के शव मिले थे। मृतकों में शामिल नारायणी देवी (77) की पांच संतानों में सबसे बड़े 62 वर्षीय दिनेश राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में रहते हैं। उन्होंने जांच पर असंतोष प्रकट किया।

इसे भी पढ़ें: हुड्डा का आरोप, खट्टर सरकार में हरियाणा का हर व्यक्ति असुरक्षित

उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मौत होने के पुलिस के दावे से हम संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन मैं कितना लड़ूं। इस लड़ाई में मैं अकेला हूं। पुलिस के पास मेरे सवालों के जवाब नहीं हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़