अयोध्या में कारोबारियों ने सड़क चौड़ीकरण का विरोध किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 24 2021 7:20AM
स्थानीय कारोबारियों के संघ के अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि इससे करीब 800 दुकानदार बुरी तरह से प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर स्थानीय कारोबारियों की दुकानें आयोध्या की मुख्य सड़क पर है और इस चौड़ीकरण से उन्हें हटना पड़ेगा।’’
अयोध्या के कारोबारियों और दुकानदारों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के विरोध में बृहस्पतिवार को अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखा।
कारोबारी फैजाबाद शहर के प्रवेश स्थल सादतगंज से सरयू नदी के किनारे नया घाट तक की 13 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या: संतों ने बॉलीवुड कलाकारों द्वारा की जाने वाली रामलीला के आयोजन पर रोक की मांग उठायी
स्थानीय कारोबारियों के संघ के अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि इससे करीब 800 दुकानदार बुरी तरह से प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर स्थानीय कारोबारियों की दुकानें आयोध्या की मुख्य सड़क पर है और इस चौड़ीकरण से उन्हें हटना पड़ेगा।’’
स्थानीय प्रशासन ने गुप्ता के खिलाफ कथित तौर पर अवैध वाटर प्यूरीफायर संयंत्र चलाने और सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़