छत्तीसगढ़ के जंगलों में माओवादी ठिकाने से आग्नेयास्त्र और विस्फोटक बनाने की सामग्री का जखीरा बरामद

ammunition
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि बरामद सभी उपकरण और सामग्री को सुरक्षा मानदंडों के अनुसार नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने एक माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर आग्नेयास्त्र और विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री का जखीरा बरामद कर उसे नष्ट कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुंजेपरती गांव के पास जंगल से यह बरामदगी की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 229वीं और 196वीं (यंग प्लाटून बस्तरिया) इकाइयों तथा कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजॉल्यूट एक्शन) की 205वीं बटालियन के संयुक्त दस्ते ने ‘गुंजेपरती फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस’ (एफओबी) से तलाशी अभियान के दौरान माओवादी ठिकाने का पता लगाकर इसका भंडाफोड़ किया।

उन्होंने बताया कि बरामद वस्तुओं में एक खराद मशीन, एक विद्युत जनरेटर, एक पानी पंप, एक विद्युत कटर, एक हाइड्रोलिक सिलेंडर, मोटर पार्ट्स, स्टील की प्लेट और आग्नेयास्त्र, विस्फोटक और दवाइयां बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्रियां शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि बरामद सभी उपकरण और सामग्री को सुरक्षा मानदंडों के अनुसार नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़