नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कैग से ऑडिट के निर्देश

CAG to audit Noida, Greater Noida, Yamuna Expressway authorities
[email protected] । Jul 13 2017 1:13PM

योगी ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम का ऑडिट भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक से कराने के निर्देश दिये हैं।

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) का ऑडिट भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) से कराने के निर्देश दिये हैं। सरकारी प्रवक्ता ने आज बताया कि प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं यूपीएसआईडीसी का ऑडिट भारत सरकार की संस्था कैग से कराने के निर्देश दिये हैं।

महाना ने कहा कि कैग भारत सरकार की विश्वसनीय एवं महत्वपूर्ण संस्था है, जो कि पारदर्शिता के साथ कार्य करती है। प्रवक्ता के मुताबिक, औद्योगिक विकास मंत्री ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में पूर्व सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए सभी प्राधिकरणों का कैग संस्था द्वारा ऑडिट कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने हेतु सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। प्रमुख सचिव (औद्योगिक विकास) आलोक सिन्हा ने इन संस्थाओं का कैग से ऑडिट कराये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़