ममता को झटका, मुहर्रम सहित सभी दिनों में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की अनुमति

Calcutta HC directs WB govt to make designated routes, security arrangements for Durga idol immersion processions, tazia processions on Muharram

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को आज तब बड़ा झटका लगा जब कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हिंदू पंचाग के अनुसार विजयादशमी (दशहरा) से सभी दिन दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन की अनुमति दे दी।

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 30 सितम्बर को विजयादशमी के दिन से मुहर्रम सहित सभी दिनों में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की आज अनुमति दी और पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया कि सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम किए जाएं। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राकेश तिवारी और न्यायमूर्ति हरीश टंडन की खंडपीठ ने राज्य सरकार से कहा कि प्रतिमा विसर्जन और ताजिया जुलूस के लिए अलग-अलग मार्ग का निर्धारण करें। इसने कहा कि 30 सितम्बर को विजयादशमी के दिन से सभी दिनों के लिए दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन होगा। एक अक्तूबर को मुहर्रम के दिन भी प्रतिमा विसर्जन होगा, जिस दिन राज्य प्रशासन ने इस तरह के जुलूस पर रोक लगा दी थी।

पीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि निर्धारित मार्ग के बारे में सूचना देने के लिए विज्ञापन लगाएं और समुदायों के बीच सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए भी विज्ञापन दें। इसने तृणमूल कांग्रेस सरकार की एक याचिका को खारिज कर दिया, जिसने आदेश पर स्थगन लगाने की मांग की थी।

अदालत ने याचिकाकर्ताओं की अपील पर राज्य के अधिकारियों से पूजा की छुट्टियों के बाद तीन हफ्ते के अंदर हलफनामा दायर करने और याचिकाकर्ताओं को उसके अगले दो हफ्ते के अंदर जवाब देने के लिए कहा। मामले पर सुनवाई छुट्टियों के पांच हफ्ते बाद फिर होगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने विजयादशमी के दिन 30 सितम्बर को दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन पर रात दस बजे के बाद रोक लगा दी थी और कहा था कि एक अक्तूबर को मुहर्रम के दिन भी प्रतिमा विसर्जन नहीं होगा। दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन पर रोक को चुनौती देने वाली तीन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़