मुंबई के कुछ स्कूलों में कैम्ब्रिज इंटरनेशनल बोर्ड का कोर्स शुरू किया जाएगा

Cambridge School Curriculum
प्रतिरूप फोटो

मुंबई के कुछ सरकारी स्कूलों ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के अनुसार इन स्कूलों में अगले वर्ष से पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार को शहर के कुछ स्कूलों में कैम्ब्रिज इंटरनेशनल बोर्ड के पाठ्यक्रम की पेशकश के लिए कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, बीएमसी छात्रों को देश और दुनिया में मुफ्त में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक वर्ष से बीएमसी के कुछ पब्लिक स्कूलों में पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।

ठाकरे की पार्टी, शिवसेना द्वारा नियंत्रित नगर निकाय ने अपने कुछ स्कूलों को पब्लिक स्कूल के रूप में नामित किया है। राज्य सरकार के सह्याद्री अतिथि गृह में हुए समझौते के दौरान महापौर किशोरी पेडनेकर भी मौजूद रहीं। ठाकरे ने कहा, यह मुंबई में छात्रों के लिए एक बढ़िया विकल्प प्रदान करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़