Ahmedabad-Vadodara Expressway पर कार ने ट्रक में टक्कर मारी, एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत

road accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

एसपी ने बताया, “गुजरात में पंजीकृत कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, तभी उसने नाडियाड के पास एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी।

गुजरात के खेडा जिले में नाडियाड कस्बे के समीप अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे समेत कार सवार 10 लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खेडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश गढ़िया ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महाराष्ट्र में पंजीकृत ट्रक खराबी आने के बाद व्यवस्त राजमार्ग के बाएं लेन में खड़ा था औरकार ने उसे पीछे से टक्कर मारी। उ

न्होंने कहा कि दुर्घटना में चालक और पांच साल के बच्चे सहित कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। एसपी ने बताया, “गुजरात में पंजीकृत कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, तभी उसने नाडियाड के पास एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी।

आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को एम्बुलेंस में नाडियाड सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक महाराष्ट्र के पुणे से जम्मू जा रहा था, तभी नाडियाड के पास उसमें तकनीकी खराबी आ गई। एसपी ने कहा कि कार सवार वडोदरा, नाडियाड और अहमदाबाद सहित गुजरात के विभिन्न शहरों के रहने वाले थे और अब तक केवल चार मृतकों की पहचान हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़