जबलपुर में फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी कार, 3 युवकों की मौत 2 घायल

Car falls down after breaking flyover
दिनेश शुक्ल । Feb 8 2021 10:34PM

जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, वही दुर्घटना में शेखर व अखिलेश ठाकुर के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। तो वही सोनू गुप्ता, सनी पटेल व रिंकू माली के शरीर पर गंभीर चोटें आई। खून से लथपथ सभी युवक स्कार्पियों के अंदर ही फंसे रहे।

जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के सिहोरा थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर बीती देर रात तेज गति से आ रही स्कार्पियो फ्लाई ओवर की रेलिंग तोड़ते हुए 35 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में स्कार्पियो सवार तीन युवकों की मौत हो गई तो वहीं दो युवकों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल जबलपुर रेफर किया है, जहाँ घायल युवकों की भी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: गुना जिले के चाचौड़ा में छात्रवृत्ति घोटाले में कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज

थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे ने बताया कि महावीर चौक सिहोरा निवासी शेखर ठाकुर उम्र 18 वर्ष के यहां चौक कार्यक्रम जैन धर्मशाला में था, जहां पर परिजनों सहित शेखर के दोस्त भी शामिल हुए थे। वही रात 1.30 बजे के लगभग शेखर अपने दोस्त अखिलेश ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी अद्दू मौहल्ला सिहोरा, रिंकू माली, सनी पटैल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लटुआ लखनपुर व सोनू गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 8 सिहोरा को स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 सीई 8176 में बिठाकर चाय पीने के लिए मनसकरा बायपास ढाबा पहुंचा। जहां पर सभी दोस्तों ने चाय, नाश्ता किया, इसके बाद देर रात दो बजे के लगभग शेखर सभी दोस्तों को लेकर घर जाने के लिए निकला, जब वह फ्लाई ओव्हर से गुजर रहा था। इस दौरान शेखर स्कार्पियों से अपना संतुलन खो बैठा और स्कार्पियो रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे सड़क पर आकर गिरी।

 

इसे भी पढ़ें: ग्वालियर का ऐतिहासिक व्यापार मेला १५ फरवरी से, वाहन पंजीयन पर मिलेगी छूट

जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, वही दुर्घटना में शेखर व अखिलेश ठाकुर के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। तो वही सोनू गुप्ता, सनी पटेल व रिंकू माली के शरीर पर गंभीर चोटें आई। खून से लथपथ सभी युवक स्कार्पियों के अंदर ही फंसे रहे। हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ में खड़े लोगों की मदद से सभी घायलों को स्कार्पियो से बाहर निकाला और शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद सनी पटेल को भी मृत घोषित कर दिया तथा अन्य दोनों घायल रिंकू माली व सोनू गुप्ता की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। जिसमें रिंकू माली की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस दुर्घटना के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़