दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार पलटी, दो लोगों की मौत

Delhi Mumbai Expressway
प्रतिरूप फोटो
ANI

राजस्थान के दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एककार पलटने से कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये।

जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एककार पलटने से कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये। पुलिस उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि कार सवार पंजाब के पांच लोग दिल्ली से मुंबई की ओर जा रहे थे इस दौरान कुंतल वास पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार में सोनू (40) और शरण वीर सिंह (36) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये उनमें से एक को जयपुर रेफर किया गया है जबकि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बार अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जायेगा। सिंह ने बताया कि हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़