Vinesh Phogat मामले पर CAS ने जारी किया आधिकारिक बयान, ओलंपिक समाप्त होने से पहले आएगा फैसला

vinesh phogat
ANI
अंकित सिंह । Aug 9 2024 3:55PM

वजन मापने के दौरान उनका वजन मात्र 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें फाइनल से बाहर होना पड़ा। इस तकनीकी खामी के कारण न केवल उन्हें स्वर्ण पदक जीतने का मौका गंवाना पड़ा, बल्कि इसका मतलब यह भी हुआ कि वे बिना पदक के ही घर लौट जाएंगी, क्योंकि अयोग्य ठहराए गए एथलीट आमतौर पर पदक के लिए अयोग्य होते हैं।

खेल पंचाट न्यायालय ने कहा कि विनेश फोगाट की अयोग्यता के खिलाफ उनकी याचिका पर फैसला ओलंपिक खेलों के समाप्त होने से पहले आने की उम्मीद है। पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक मुकाबले से ठीक पहले अयोग्य ठहराए जाने के बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने उनकी अपील स्वीकार कर ली थी, जिसके बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगट की ओलंपिक रजत पदक जीतने की उम्मीदें अभी भी कायम हैं। 

इसे भी पढ़ें: 1 रुपए में पाकिस्तान का निकाल दिया था दम, विनेश फोगाट का केस लड़ने वाले हरीश साल्वे से जुड़ी ये बातें जानते हैं आप?

वजन मापने के दौरान उनका वजन मात्र 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें फाइनल से बाहर होना पड़ा। इस तकनीकी खामी के कारण न केवल उन्हें स्वर्ण पदक जीतने का मौका गंवाना पड़ा, बल्कि इसका मतलब यह भी हुआ कि वे बिना पदक के ही घर लौट जाएंगी, क्योंकि अयोग्य ठहराए गए एथलीट आमतौर पर पदक के लिए अयोग्य होते हैं। हालांकि सीएएस ने स्पष्ट किया कि वह विनेश के दूसरे वजन-मापन के अनुरोध को स्वीकार नहीं कर सकता या उसे स्वर्ण पदक मैच में फिर से शामिल नहीं कर सकता, लेकिन संगठन ने उसे संयुक्त रजत पदक देने की संभावना के बारे में उसके मामले को सुनने पर सहमति जताई। 

इसे भी पढ़ें: भारत के शीर्ष वकील आज Vinesh Phogat का रखेंगे पक्ष, CAS सुनवाई में IOA का प्रतिनिधित्व कर दिलाएंगे खिलाड़ी को इंसाफ

इस कदम से विनेश की ओलंपिक पोडियम फिनिश की उम्मीदें बनी हुई हैं, क्योंकि कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। विनेश ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने पहले राउंड में युई सुसाकी को हराकर अपनी मजबूत स्थिति बनाई। अगले राउंड में उन्होंने ओक्साना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में चिली की युस्नेलिस गुज़मैन को हराया। इसके बाद उन्हें यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ़ फ़ाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़