बिना इजाजत मूर्ति स्थापित करने पर मुकदमा

up police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आरोपियों ने कथित तौर पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र का प्रयोग करके सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की।

बुलंदशहर जिले में पुलिस ने अरनिया थाना क्षेत्र के मुनि की नगलिया गांव में सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के गौतम बुद्ध की मूर्ति स्थापित करने के आरोप में आठ नामजद और 45-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को मुनि की नगलिया गांव में महिलाओं और पुरुषों ने बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर गौतम बुद्ध की मूर्ति स्थापित कर दी और फिर उसके चारों ओर ईंटों की दीवार बना दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र का प्रयोग करके सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की।

अरनिया के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आठ नामजद और 45-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़