मथुरा में पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

BJP

उत्तर प्रदेश के मथुरा में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

मथुरा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मथुरा में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। वृंदावन कोतवाली में ‘स्टेटिक मजिस्ट्रेट’ देवेंद्र सिंह द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने 24 जनवरी को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को उस वक्त धमकी दी थी जब उनके वाहन को वृंदावन में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के बाहर जांच के लिए रोका गया।’’

इसे भी पढ़ें: गोलीबारी की घटना के बाद सोरेन ने पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये

पुलिस के अनुसार, जब उन्हें जांच के लिए रोका गया तो उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी को धमकाया कि अगर वह पीछे नहीं हटे तो उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महिला पुलिसकर्मी अब 12 घंटे की जगह आठ घंटे की ड्यूटी करेंगी

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मधु शर्मा कथित तौर पर यह कहती सुनी गईं, ‘‘चुप हो जा वरना तेरी वर्दी अभी उतरवा दूंगी।’’ पुलिस ने कहा कि मधु शर्मा के अलावा दो अन्य के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 504 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़