झारखंड के धनबाद में 34.74 लाख रुपये की नकदी जब्त

Dhanbad Jharkhand
प्रतिरूप फोटो
ANI

धनबाद जिले में शुक्रवार सुबह एक कार से 34 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई। पुलिस ने कहा कि आयकर विभाग को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है और पैसे के स्रोत का पता लगाने के लिए कार में सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार सुबह एक कार से 34 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से हजारीबाग की ओर जा रही थी, जब उसे मैथन पुलिस थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय सीमा के पास एक जांच-चौकी पर रोका गया। 

इसे भी पढ़ें: जयपुर में कांग्रेस की रैली शनिवार को, खरगे व सोनिया गांधी भी भाग लेंगे

उन्होंने कहा कि कार से कुल 34.74 लाख रुपये नकद बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि आयकर विभाग को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है और पैसे के स्रोत का पता लगाने के लिए कार में सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है। कार में सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि वे व्यवसायी हैं और व्यवसाय के सिलसिले में हजारीबाग जा रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़