Cauvery Water Row: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 13 सितंबर को बुलाई विशेष आपात बैठक

Cauvery Water Row
Creative Common

शिवकुमार ने कहा कि राज्य तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़ने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि नदी के आसपास के क्षेत्र में काफी कम वर्षा हुई, जिसके कारण उनके पास पर्याप्त जल भंडारण नहीं है।

कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) ने मंगलवार को सिफारिश की कि कर्नाटक अगले 15 दिन के लिए तमिलनाडु के लिए हर दिन पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़े, जिसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 13 सितंबर को ‘विशेष आपातकालीन बैठक’ बुलाई है।

आपात बैठक में उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, कावेरी बेसिन क्षेत्र के मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सदस्य भाग लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विशेष आपातकालीन बैठक 13 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे विधान सौध के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जाएगी।’’

इससे पहले आज सिद्धरमैया ने सीडब्ल्यूआरसी की सिफारिश के मद्देनजर उठाए जाने वाले अगले कदमों को लेकर एक आपात बैठक की, जिसमें शिवकुमार, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार पोन्नना सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

शिवकुमार ने कहा कि राज्य तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़ने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि नदी के आसपास के क्षेत्र में काफी कम वर्षा हुई, जिसके कारण उनके पास पर्याप्त जल भंडारण नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़