सीबीआई ने कहा, मिशेल के प्रत्यर्पण पर पुष्टि की प्रतीक्षा

cbi-says-waiting-to-be-confirmed-on-michelle-s-extradition
[email protected] । Sep 19 2018 7:37PM

सीबीआई ने बुधवार को कहा कि वह क्रिश्चियन मिशेल की यूएई से प्रत्यर्पण संबंधी खबरों पर विदेश मंत्रालय की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रही है।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने बुधवार को कहा कि वह क्रिश्चियन मिशेल की यूएई से प्रत्यर्पण संबंधी खबरों पर विदेश मंत्रालय की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रही है। मिशेल अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर मामले में कथित बिचौलिया है। दुबई की एक अदालत ने दो सितंबर 2018 को मिशेल को भारत प्रत्यर्पित करने को कथित रूप से अनुमति प्रदान कर दी थी।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी विदेश मंत्रालय से सम्पर्क बनाए हुए है किन्तु उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से कोई आधारिक संदेश नहीं मिला है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘हम इस संबंध में आधिकारिक संदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे।’’ सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल सितंबर में आरोपपत्र दाखिल किया था। वायु सेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी को इसमें एक आरोपी बनाया गया है।

उनके अलावा एजेंसी ने सेवानिवृत्त एयर मार्शल जे एस गुजराल को आठ अन्य के साथ आरोपपत्र में नामजद किया। इनमें पांच विदेशी नागरिक शामिल हैं। आरोपपत्र में विदेश में रहने वाले जिन तीन बिचौलियों के नाम हैं उनमें मिशेल एक है।

एजेंसी के अनुसार वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की आपूर्ति के लिए आठ फरवरी 2010 को हुआ यह करार कुल 55.62 करोड़ यूरो मूल्य का है। एजेंसी का आरोप है कि इस करार के जरिये सरकारी खजाने को 39.82 करोड़ यूरो (करीब 2666 करोड़ रूपये) का नुकसान हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़