सीबीआई ने लालू, तेजस्वी को तीन और चार अक्तूबर को तलब किया

cbi summons lalu and tejaswi yadav on october 3 and 4

सीबीआई ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिये क्रमश: तीन और चार अक्तूबर को जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिये आज नये सिरे से सम्मन जारी किया।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिये क्रमश: तीन और चार अक्तूबर को जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिये आज नये सिरे से सम्मन जारी किया। सीबीआई ने लालू की जांच दल के समक्ष उपस्थित होने के लिये 15 दिन का वक्त दिये जाने की मांग करने वाली अर्जी ठुकरा दी। लालू के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का यह मामला एक निजी फर्म को रेलवे के दो होटलों के रखरखाव का ठेका देने से संबंधित है। यह मामला 2006 का है, जब लालू केंद्र में रेल मंत्री थे। एजेंसी सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी को आज तलब किया गया था।

उन्होंने अपने वकील को भेजा। उन्होंने और समय दिये जाने का अनुरोध किया। सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि लालू को अब तीन अक्तूबर और तेजस्वी को चार अक्तूबर को तलब किया गया है। मामला उन आरोपों से संबंधित है जिसमें कहा गया है कि रेल मंत्री के तौर पर लालू ने रांची और पुरी में आईआरसीटीसी द्वारा संचालित दो होटलों का रख-रखाव सुजाता होटल को सौंप दिया। इसके बदले में उन्होंने कथित तौर पर बेनामी कंपनी के जरिये पटना में तीन एकड़ महत्वपूर्ण जमीन हासिल की। सुजाता होटल का स्वामित्व विनय और विजय कोचर के पास है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि लालू ने विनय और विजय कोचर को अनुचित फायदा पहुंचाने के लिये अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और बेनामी कंपनी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी के जरिये महंगी जमीन हासिल की।

बदले में उन्होंने बेईमानी और कपटपूर्ण तरीके से दोनों होटलों का ठेका विनय और विजय कोचर को दिया। सुजाता होटल को ठेका दिये जाने के बाद डिलाइट मार्केटिंग का स्वामित्व भी सरला गुप्ता से राबड़ी देवी के हाथ में 2010 में और 2014 में तेजस्वी यादव के हाथ में आ गया। इस समय तक लालू ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। सीबीआई ने लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़