उरी के शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाए केंद्रः मेनका

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से कहा है कि उरी हमले के शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने पर विचार करें।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से कहा है कि उरी हमले के शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने पर विचार करें। मेनका ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर राज्य सरकारों को भी पत्र लिखेंगी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर उरी के शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने के अनुरोध पर विचार करने के लिए कहा है।’’ यह कदम तब आया है कि जब उन्हें चेंज.ओआरजी पर उरी शहीदों के बच्चों की तरफ से 50 हजार से अधिक नागरिकों की हस्ताक्षरित एक अर्जी मिली। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे चेंज.ओआरजी पर उरी शहीदों के बच्चों की तरफ से 50 हजार से अधिक नागरिकों की हस्ताक्षरित एक अर्जी मिली।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना उनके प्रति हमारी कृतज्ञता का एक छोटा सा हिस्सा होगा।’’ प्रबंधन के एक छात्र ने ‘‘फ्री एजुकेशन फॉर चिल्ड्रेन आफ इंडियाज मार्टायर्स’’ शीर्षक वाली अर्जी चेंज.ओआरजी पर शुरू की थी। इसका 70 हजार लोगों ने ऑनलाइन समर्थन किया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़