ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के कारणों को दबाने की कोशिश कर रहा है केंद्र, ममता बनर्जी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

Mamata Banerjee
ANI

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के कारणों को दबाने की कोशिश की जा रही है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के कारणों को दबाने की कोशिश की जा रही है। बनर्जी ने दावा किया कि बालासोर में दो जून को हुई भीषण रेल दुर्घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है लेकिन साक्ष्यों को पहले ही हटाया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: Wrestlers' Protest: खेल मंत्री के साथ खत्म हुई पहलवानों की बैठक, बजरंग पुनिया बोले- सरकार ने 15 जून तक मांगा समय

वह ओडिशा के बालासोर जिले में हुई दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए राज्य के निवासियों के परिजनों को चेक और नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में पश्चिम बंगाल के 103 लोग मारे गए थे और उनमें से अब तक 86 की पहचान की जा सकी है। उसने यह भी कहा कि 172 को गंभीर चोटें आईं जबकि 635 को मामूली चोटें आईं। बनर्जी ने कहा, “बालासोर हादसे के पीछे की वजह को दबाने की कोशिश हो रही है, दिल्ली ने 14-16 नगर पालिकाओं में सीबीआई भेजी है।”

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu | अनुसूचित जाति के सदस्यों के प्रवेश के विरोध को लेकर मंदिर सील किया गया

केंद्रीय जांच एजेंसी ने नगर निकायों में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में बुधवार को पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर छापेमारी की। मुख्यमंत्री ने कहा, “आप (भाजपा सरकार) सच को दबा नहीं पाएंगे। मैं चाहती हूं कि सच सामने आए। हादसे में घायल व मारे गए लोगों के परिजन भी हादसे का कारण जानना चाहते हैं। इसके लिए दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “मैंने पिछले कुछ दिनों में कटक और भुवनेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए दो बार ओडिशा का दौरा किया है।” इस ट्रेन दुर्घटना में कुल मिलाकर, 288 लोग मारे गए और 1,200 से अधिक घायल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़