पाक पर केंद्र ने कहा- लोगों से लोगों का संपर्क जारी रहेगा

[email protected] । Oct 19 2016 10:46AM

उरी आतंकवादी हमले के बाद विभिन्न फिल्म संगठनों की ओर से पाकिस्तानी फिल्म कलाकारों पर लगाई जा रही पाबंदी के बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि लोगों से लोगों का संपर्क जारी रहेगा।

उरी आतंकवादी हमले के बाद विभिन्न फिल्म संगठनों की ओर से पाकिस्तानी फिल्म कलाकारों पर लगाई जा रही पाबंदी के बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि लोगों से लोगों का संपर्क जारी रहेगा और इसे रोकने की कोई योजना नहीं है। बीते 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सेना की ओर से किए गए लक्षित हमले के संदर्भ में भारत-पाक संबंधों पर चर्चा के दौरान विदेश सचिव एस जयशंकर ने यह जानकारी विदेश मामलों से जुड़ी संसदीय समिति को दी।

विदेश सचिव ने संसदीय समिति को बताया, ‘‘लोगों से लोगों का संपर्क जारी रहेगा और इसे रोकने की कोई योजना नहीं है।’’ पिछले महीने हुए उरी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हुए थे। इसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से चले जाने का अल्टीमेटम दे दिया था। मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्में रिलीज नहीं होने देने की भी धमकी दी थी। इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स असोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पाबंदी लगा दी थी। सिनेमा ओनर्स एग्जिबिटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में फैसला किया कि चार राज्यों- महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा में पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्में सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़