कश्मीर के हालात पर केंद्र मूकदर्शक बना हुआ है: फारूक अब्दुल्ला

Center remains silent on Kashmir situation: Farooq Abdullah
[email protected] । May 14 2018 8:42PM

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर के हालात को ‘‘मूकदर्शक’’ बनकर देख रहा है और भाजपा कश्मीर के पक्ष को सुनने के लिये राजी नहीं है।

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर के हालात को ‘‘मूकदर्शक’’ बनकर देख रहा है और भाजपा कश्मीर के पक्ष को सुनने के लिये राजी नहीं है। नेशनल कॉन्फ्रेंस की यहां हुई प्रांतीय समिति की बैठक में अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार हिंसा के इस भंवर से हमें निकालने में मदद करने के बजाए मूकदर्शक बन स्थिति को देख रही है। ऐसा लगता है कि उन्होंने राज्य पर ही इसे छोड़ दिया है और अब तक बाहर निकलने का कोई साध्य, व्यवहारिक और समझदारी भरा उपाय सुझाने में विफल रही है।’’

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा कि कश्मीर को लेकर भाजपा का रवैया कट्टर है। राज्य में तेजी से बिगड़ते हालात के लिये प्रदेश और केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुये अब्दुल्ला ने कहा कि मौत , सांप्रदायिक ध्रुवीकरण , अव्यवस्था और अराजकता ने प्रदेश के तीनों क्षेत्रों को अपनी जकड़ में ले लिया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मौजूदा पीडीपी - भाजपा सरकार में राज्य के लोगों को एक दूसरे के खिलाफ क्षेत्रीय और जातिगत आधार पर खड़ा किया जा रहा है। यह सत्तापक्ष द्वारा एक खास तरह के सियासी फायदे के लिये किया जा रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़