Chandrababu ने आंध्र प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंका, महिलाओं, बेरोजगारों के लिए योजनाओं की घोषणा की

 N. Chandrababu Naidu
प्रतिरूप फोटो
ANI

अगले साल तेलुगू देशम पार्टी के सत्ता में आने को लेकर विश्वास जताते हुए उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों में युवा गलम योजना के तहत 20 लाख नौकरियां देने, युवा गलम कोष के तहत 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने और अपने खेती के खर्चे की भरपाई के लिए किसानों को 20,000 रुपये वार्षिक नकद भत्ता देने का वादा भी किया

राजामहेंद्रवरम। आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के लिए चुनावी बिगुल फूंकते हुए पार्टी सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू ने महिलाओं, बेरोजगारों और किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की जिन्हें 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में एक बार फिर सत्ता में आने पर पार्टी लागू करेगी। भविष्याक्तु गारंटी योजना (भविष्य के लिए गारंटी) के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक नकद भत्ता, सभी माताओं के लिए 15,000 रुपये प्रति वर्ष और एक जिले के भीतर आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त परिवहन आदि कुछ प्रमुख महिला केंद्रित योजनाएं हैं जिन्हें नायडू ने रविवार रात पार्टी के दो दिवसीय ‘महानाडु’ कार्यक्रम के समापन दिवस पर लागू करने का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़ें: Navigation satellite एनवीएस-01 को लेकर जीएसएलवी-एफ12 श्रीहरिकोटा से रवाना

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अगले साल तेलुगू देशम पार्टी के सत्ता में आने को लेकर विश्वास जताते हुए उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों में युवा गलम योजना के तहत 20 लाख नौकरियां देने, युवा गलम कोष के तहत 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने और अपने खेती के खर्चे की भरपाई के लिए किसानों को 20,000 रुपये वार्षिक नकद भत्ता देने का वादा भी किया। नायडू ने कहा कि सत्ता में आने पर वह सरकार गठन के तुरंत बाद इन योजनाओं को लागू करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़