अलीगढ़ में हाईटेंशन बिजली के तारों में उलझकर क्रैश हुआ चार्टर विमान

chartered-aircraft-in-aligarh-embroiled-in-high-and-electric-wires
[email protected] । Aug 27 2019 12:11PM

विमान में सवार पायलट समेत सभी छह लोग कूदकर सकुशल बाहर निकल आये।सिंह ने बताया कि दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

अलीगढ़। अलीगढ़ शहर के पास मंगलवार को एक निजी चार्टर विमान में हाईटेंशन बिजली के तार उलझ जाने की वजह से आग लग गयी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उपजिलाधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि गांधी पार्क थाना क्षेत्र में धनीपुर के पास एयर ट्रेनिंग सेंटर में किसी विमान की मरम्मत के लिये सामान और टेक्नीशियन लेकर दिल्ली से आया एक निजी चार्टड विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय एक हाईटेंशन तार में उलझकर झटके से नीचे आ गया। 

उसमें आग लग गयी। उन्होंने बताया कि विमान में सवार पायलट समेत सभी छह लोग कूदकर सकुशल बाहर निकल आये।सिंह ने बताया कि दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़