Chhattisgarh Blast | छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में विस्फोटक फैक्ट्री में विस्फोट से एक की मौत, छह घायल

Blast
pixabay
रेनू तिवारी । May 25 2024 12:16PM

बेमेतरा में विस्फोटक फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ. शिवम पटेल ने कहा, "कुल सात मरीजों को यहां लाया गया था।

छत्तीसगढ़ समाचार: अधिकारियों ने कहा कि आज (25 मई) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक विस्फोटक निर्माण कारखाने में विस्फोट में छह लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की जान चली गई। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित इकाई में हुआ।

इसे भी पढ़ें: Draupadi Murmu प्रदेश की बेटी हैं इसलिए बीजद ने राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन किया था : Naveen Patnaik

बेमेतरा में विस्फोटक फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ. शिवम पटेल ने कहा, "कुल सात मरीजों को यहां लाया गया था। जिनमें से एक को मृत लाया गया था, बाकी छह मरीजों का इलाज चल रहा है।'' छह मरीजों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं, इसकी पुष्टि एक्स-रे के बाद ही की जा सकती है।”

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर को 2025 में बिहार में जन सुराज की जीत का भरोसा, बोले- पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार

उन्होंने बताया कि अलर्ट मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने कहा, ''विस्फोट में अब तक छह लोगों के घायल होने की खबर है।'' उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट के कुछ दिनों बाद हुई है जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़