Chhattisgarh : बारूदी सुरंग में विस्फोट से आईटीबीपी के दो जवान घायल

landmine
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान आज सुबह छह बज कर लगभग तीस मिनट पर कुतुल गांव के करीब माओवादियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इस घटना में दो जवान घायल हो गए।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर ज़िले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान घायल हो गए हैं पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुल गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतुल और मोहंदी गांव के मध्य जंगलों में गश्त के लिए आईटीबीपी के 53वीं वाहिनी के दल को रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान आज सुबह छह बज कर लगभग तीस मिनट पर कुतुल गांव के करीब माओवादियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इस घटना में दो जवान घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल जवानों को घटना स्थल से बाहर निकाला गया तथा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। क्षेत्र में खोज अभियान जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़