चिदंबरम का बड़ा आरोप, कहा- मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से किया समझौता

chidambaram-s-biggest-allegation-said-modi-government-has-done-the-national-security-agreement
[email protected] । Jan 18 2019 2:19PM

उन्होंने आरोप लगाया, ''सरकार ने वायु सेना की 7 स्क्वाड्रन (126 विमान) की सख्त जरूरत को नकार कर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वायुसेना की 126 लड़ाकू विमानों की जरूरत को नकार कर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि जब वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो सरकार सिर्फ 36 राफेल विमान क्यों खरीद रही है?

राफेल विमान सौदे से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'एक अखबार में आये नये तथ्यों और खुलासों के आलोक में, गंभीर और बड़ा सवाल ये है कि सरकार ने 36 राफेल विमान ही क्यों खरीदे, जबकि वायु सेना को 126 विमानों की जरूरत थी?' उन्होंने आरोप लगाया, 'सरकार ने वायु सेना की 7 स्क्वाड्रन (126 विमान) की सख्त जरूरत को नकार कर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़