प्रधान न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क व मीडिया एनक्लोजर का उद्घाटन किया

Chief Justice D Y Chandrachud
प्रतिरूप फोटो
ANI

सीजेआई ने कहा, “ हमने एक सहायता डेस्क खोला है। यह हमारे उस मिशन का हिस्सा है जो न्यायमूर्ति रवींद्र भट्ट की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ शुरू हुआ था।” उन्होंने कहा कि समिति ने विशेष जरूरतों वाले लोगों की पहुंच शीर्ष अदालत तक बनाने के लिए कई सुझाव दिए थे।

नयी दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय परिसर में एक नए सहायता डेस्क और मीडिया एनक्लोजर का उद्घाटन किया। सहायता डेस्क ई-सेवा केंद्र के पास है और मीडिया एनक्लोजर शीर्ष अदालत के लॉन के पास है। सीजेआई ने कहा, “ हमने एक सहायता डेस्क खोला है। यह हमारे उस मिशन का हिस्सा है जो न्यायमूर्ति रवींद्र भट्ट की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ शुरू हुआ था।” 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का प्रयास कर रहे हैं : Sonia Gandhi

उन्होंने कहा कि समिति ने विशेष जरूरतों वाले लोगों की पहुंच शीर्ष अदालत तक बनाने के लिए कई सुझाव दिए थे। उन्होंने कहा कि समिति ने कहा था कि यह पहुंच सिर्फ दिव्यांगजों के लिए न हो, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और विशेष मदद चाह रहे लोगों के लिए भी होनी चाहिए। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि सहायता डेस्क पर एक ही जगह लोगों को जरूरी मदद मिल जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़