सीजेआई, न्यायमूर्ति ललित ने की कोविंद से मुलाकात, एनएएलएसए के कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

N V Ramana
प्रतिरूप फोटो

एनएएलएसए गांधी जयंती के दिन एक कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि आठ से 14 नवम्बर तक मनाए जाने होने वाले विधिक सेवा सप्ताह की शुरुआत से पहले कानूनी सेवा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।

 भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण और वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति यू यू ललित ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें कानूनी सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया।

शीर्ष अदालत के अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति को आमंत्रित करने के लिए एनएएलएसए के संरक्षक सीजेआई के साथ एनएएलएसए के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित साथ गए थे।

इसे भी पढ़ें: जेल में बंद महिलाओं को अक्सर लांछना व भेदभाव का सामना करना पड़ता है : प्रधान न्यायाधीश

एनएएलएसए गांधी जयंती के दिन एक कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि आठ से 14 नवम्बर तक मनाए जाने होने वाले विधिक सेवा सप्ताह की शुरुआत से पहले कानूनी सेवा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।

एनएएलएसए के तत्वावधान में 11 सितंबर को 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 33 लाख से अधिक लंबित मामलों में से 15 लाख से अधिक का निपटारा किया गया था और मुकदमेबाजी पूर्व मामलों का समाधान किया गया था और 2,281 करोड़ रुपये प्रदान किये गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़