मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी समाजवादी पार्टी की पराजय के बाद देर शाम राज्यपाल राम नाईक को इस्तीफा सौंप दिया।
लखनउ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी समाजवादी पार्टी की पराजय के बाद देर शाम राज्यपाल राम नाईक को इस्तीफा सौंप दिया। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने अखिलेश का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें अगली सरकार के औपचारिक गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने को कहा है।
चुनाव में पराजय के बाद अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस की और वहां से निकलकर फौरन राजभवन पहुंचे। अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह पार्टी की हार की समीक्षा करेंगे। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वर्ष 2012 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली इस पार्टी को अब तक महज 45 सीटें ही हासिल हुई हैं, जबकि मात्र दो सीट पर उसकी बढ़त है।
अन्य न्यूज़












