मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिकों को स्मरण कर नमन किया

Chief Minister Manohar Lal

झण्डा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वेच्छा से अंशदान करते हुए कहा कि झण्डा दिवस पर एकत्रित राशि का उपयोग शहीदों के आश्रितों के कल्याण के लिए होता है इसलिए प्रदेशवासियों से अपील है कि वे स्वेच्छा से झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक बोर्डों द्वारा रखे गये दान पात्र में अपना अंशदान अवश्य करें।

चंडीगढ़,  हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शूरवीर सैनिकों को स्मरण कर नमन किया।

झण्डा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वेच्छा से अंशदान करते हुए कहा कि झण्डा दिवस पर एकत्रित राशि का उपयोग शहीदों के आश्रितों के कल्याण के लिए होता है इसलिए प्रदेशवासियों से अपील है कि वे स्वेच्छा से झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक बोर्डों द्वारा रखे गये दान पात्र में अपना अंशदान अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि देश के जवान विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं पर डटकर खडे हैं और निरंतर साहस, शौर्य व बुलंदियां दिखा रहे हैं। हमारे जवानों के बदौलत ही निश्चित रूप से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हमारी स्वतंत्रता व संप्रभुता बरकरार है।

इस अवसर पर प्रदेश के सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री को भारतीय सशस्त्र सेना का प्रतीक चिन्ह् झण्डा लगाया। इस अवसर पर सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी. एस. कुंडू तथा सचिव व निदेशक श्री मनीराम शर्मा भी उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़