Chief Minister Yogi ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

Kanwar Yatra
प्रतिरूप फोटो
creative common

श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए यात्रा मार्ग पर आम जनता की मदद के लिए सहायता शिविर लगाना उचित होगा। साथ ही ठंडे पेयजल, शिकंजी आदि के वितरण की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कांवड़ियों का स्वागत शिकंजी इत्यादि से करें और ‘‘महत्वपूर्ण अवसरों’’ पर उन पर पुष्प वर्षा करें।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने आगामी 22 जुलाई को शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए यात्रा मार्ग पर आम जनता की मदद के लिए सहायता शिविर लगाना उचित होगा। साथ ही ठंडे पेयजल, शिकंजी आदि के वितरण की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।

आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी करने और महत्वपूर्ण अवसरों पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं नगर विकास विभाग को अगले 72 घंटों में कांवड़ मार्ग पर सड़कों की मरम्मत का काम पूरा करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, कहीं भी गंदगी या जलभराव नहीं होना चाहिए। ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन सुनिश्चित करें। साथ ही पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर अच्छी रोशनी भी सुनिश्चित करें।

इसके लिए अतिरिक्त ‘स्ट्रीट लाइट’ लगाई जाएं और ‘ट्रांसफार्मर’ की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘डीजे म्यूजिक सिस्टम’ की ऊंचाई निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़