Himachal Pradesh के किन्नौर में चितकुल गांव भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना गया

Himachal Pradesh
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

चितकुल पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है और बड़ी संख्या में पर्यटक इस स्थल तक पहुंचतेहैं।

हिमाचल के आदिवासी जिले किन्नौर के सुदूर चितकुल गांव को पर्यटन मंत्रालय ने भारत का इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यहां जारी एक बयान में कहा गया कि कल्पा के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मेजर शशांक गुप्ता ने शनिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से यह पुरस्कार प्राप्त किया। भारत-तिब्बत सीमा के करीब किन्नौर घाटी में स्थित, चितकुल लगभग 11,319 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।

पृष्ठभूमि में किन्नेर कैलाश पर्वत, एक तरफ से बहती बस्पा नदी और बर्फ से ढके पहाड़ इस गांव की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। चितकुल पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है और बड़ी संख्या में पर्यटक इस स्थल तक पहुंचतेहैं।

बयान में कहा गया है कि सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव-2023 पुरस्कार के लिए सांस्कृतिक व प्राकृतिक संसाधन, आर्थिक स्थिरता, पर्यावरण स्थिरता, शासन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सामाजिक स्थिरता जैसे कई मापदंडों का मूल्यांकन किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़