नागरिकता संशोधन विधेयक को बनाया जाना चाहिए राष्ट्रीय मुद्दा: अखिल गोगोई

citizenship-amendment-bill-should-be-made-national-issue-says-akhil-gogoi
[email protected] । Jan 15 2019 5:01PM

केएमएसएस नेता अखिल गोगोई ने विधेयक का विरोध कर रहे 70 संगठनों के नेताओं के साथ सोमवार को चाचाल इलाके में दोपहर दो बजे से भूख हड़ताल शुरू की है।

गुवाहाटी। केएमएसएस नेता अखिल गोगोई ने मंगलवार को कहा कि वह नागरिकता (संशोधन) विधेयक को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी और जदयू तथा अन्य दलों के नेताओं से मिलेंगे। कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के नेता गोगोई ने कहा, ‘विधेयक अब भी असम तथा पूर्वोत्तर में मुद्दा बना हुआ है। हमें इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाना होगा। संसद में कांग्रेस ने इसका विरोध जरूर किया लेकिन उनके केवल असम के सांसदों ने इसका विरोध किया।’

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा में बोले राजनाथ सिंह, नागरिकता विधेयक के दायरे में होंगे सभी राज्य

गोगोई ने विधेयक का विरोध कर रहे 70 संगठनों के नेताओं के साथ सोमवार को यहां चाचाल इलाके में दोपहर दो बजे से भूख हड़ताल शुरू की है। उन्होंने इसी जगह पर कहा, ‘हमने अगले कुछ दिन में राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, जदयू तथा अन्य दलों के नेताओं से इस विषय पर बातचीत के लिए मिलने का फैसला किया है। अच्छी बात है कि इन दलों ने पहले ही वैचारिक रूप से विधेयक का विरोध किया है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़